What-is-HTML-in-Hindi-HTML-क्या-है-पूरी-जानकारी-और-फायदे

What is HTML in Hindi: HTML क्या है? पूरी जानकारी और फायदे

किसी भी वेबसाइट के खुलने पर आपके सामने जो भी content आता है वह HTML (HTML in Hindi) की वजह से हीं संभव हो पाता है। यह Content किसी भी फॉर्म में जैसे कि टेक्स्ट, इमेज, विडीयो के रूप में हो सकता है। HTML एक ऐसी लैंग्वेज है जो वेब पेज को स्ट्रक्चर और डिजाइन देती है। HTML की सहायता से बनाई गई वेबसाइट को दुनिया का कोई भी इंसान किसी भी कोने में आसानी से देख सकता है। आज समय में सभी कंपनी की खुद की वेबसाइट होना अनिवार्य हो गया है, ऐसे में इस फील्ड में काफी अच्छे स्कोप भी है।

HTML क्या है? (What is HTML in Hindi)

What is HTML in Hindi

Hypertext Markup Language या HTML एक Markup लैंग्वेज है। जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है। HTML की मदद से किसी भी वेबसाइट का ढांचा तैयार किया जाता है। Markup लैंग्वेज सिम्पल टेक्स्ट को ज्यादा क्रिएटिव और डायनेमिक बनाती है।

HTML वेब पेज के स्ट्रक्चर को परिभाषित करता है। वेबसाइट या वेब पेज डिजाइन करने के लिए HTML में बहुत सारे Tags के ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसकी मदद से वेबपेज डिजाइन की जा सकती है। यह वेब ब्राउज़र को यह बताता है कि वेब पेज में मौजूद Content को किस प्रकार दिखाना है। HTML को 90 के दशक में Tim Berners Lee द्वारा विकसित किया गया था। जिसके बाद इसके वर्जन में बदलाव होता गया और अब ज्यादातर वेब पेज बनाने के लिए HTML5 का उपयोग किया जाता है।

HTML का इतिहास (History of HTML in Hindi)

CERN के कॉन्ट्रैक्टर और फिजिसिस्ट Tim Berners Lee ने 1980 में HTML का निर्माण किया था। वेब डॉक्युमेंट को स्ट्रक्चर और फॉर्मेटिंग करने के लिए एक मार्क अप भाषा के रूप में HTML को विकसित किया गया था। HTML के साथ ही टिम बर्नर्स ने पहला वेब ब्राउज़र भी विकसित किया।

1991 में टिम बर्नर्स ने HTML का पहला वर्जन बनाया जिसे HTML 1.0 के नाम से जाना जाता है। HTML का दूसरा वर्जन 1995 में जारी किया गया, जिसे HTML 2.0 नाम से जाना जाता है। जिसके बाद 1995 में हीं वर्जन 3.0, 1997 में HTML 3.2 वर्जन, 1999 में 4.01 वर्जन और 2017 में HTML 5 वर्जन जारी किया गया। वर्तमान में वेब पेज डिजाइन करने के लिए इसी वर्जन का इस्तेमाल किया जाता है।

HTML की विशेषताएं (Features of HTML in Hindi)

• HTML बहुत ही आसान भाषा है, इसे सीखना और याद रखना बहुत ही आसान है।

• HTML के लिए किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती। किसी Text Editor में लिखा जा सकता है।

• यह एक Free लैंग्वेज है, इसके लिए हमें किसी भी तरह का खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

• HTML की मदद से किसी भी वेब पेज पर हम इमेज़, ऑडियो और वीडियो डाल सकते हैं।

• HTML लैंग्वेज Case Sensitive नहीं है इसलिए इसके Tags हम Uppercase या Lowercase दोनों में लिख सकते हैं।

• HTML के Syntex Clear होते हैं, जिसे की Modify भी किया जा सकता है।

• यह लैंग्वेज platform independent होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ किया जा सकता है।

• HTML फाइल में Error ढूंढना बहुत ही आसान होता है।

• इसमें हम अपने आवश्यकता के अनुसार पेज के ले-आउट को चेंज कर सकते हैं।

HTML के प्रकार (Types of HTML in Hindi)

HTML को 3 प्रकार में विभाजित किया जाता है, जो निम्नलिखित हैं।

1. ट्रांजिशनल (Transitional)

यह HTML का सबसे सामान्य प्रकार है, इसका Syntax बहुत ही flexible है। इस प्रकार में grammar और spelling जैसे component होते हैं, जो वेब पेज को modify करने में मदद करते हैं। इसका उपयोग ब्राउज़र टैग पढ़ने के लिए किया जाता है।

2. स्ट्रिक्ट (Strict)

HTML के इस प्रकार में पेज तेजी से लोड होता है। इसका उपयोग ज्यादातर मोबाइल फोन्स के लिए किया जाता है। हालांकि इसकी processing power सीमित होती है।

3. फ्रेमसेट (Frameset)

यह HTML डॉक्युमेंट बनाने में मदद करता है। इसकी मदद से स्क्रीन में बहुत से डॉक्युमेंट को जोड़ा जा सकता है। इसका उपयोग ज्यादातर वेब पेज का मेनु सिस्टम बनाने के लिए किया जाता है।

HTML कोर्स किसे करना चाहिए? (Who Should Learn HTML in Hindi)

• जो लोग वेबसाइट डेवलपमेंट फील्ड में रूचि रखते हों उन्हें HTML कोर्स अवश्य करना चाहिए। वेबसाइट डेवलपमेंट फील्ड की शुरुआत हीं HTML लैंग्वेज से होती है।

• वेब पेज बनाने में भी आपको HTML का कोर्स काम आ सकता है।

• किसी भी अच्छे डेवलपर के लिए HTML सीखना बहुत जरूरी है।

• HTML सीखने के बाद सोफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में भी आगे बढ़ा जा सकता है।

• वेब एप्लिकेशन की जरूरत आजकल हर कंपनियों में रहती है, ऐसे में HTML सीखने के बाद अच्छी नौकरी के चांस बढ़ जाते हैं।

HTML के उपयोग (Uses of HTML in Hindi)

HTML के उपयोग निम्नलिखित हैं।

• HTML का इस्तेमाल वेबसाइट के लिए वेब पेज बनाने के लिए, वेब एप्लिकेशन या सोफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए किया जा सकता है।

• अलग अलग तरह की वेबसाइट को स्ट्रक्चर देने के लिए HTML का इस्तेमाल किया जाता है।

• किसी भी Content को Text, Image या Video फॉर्मेट में बनाने के लिए HTML का उपयोग किया जाता है।

• एक पेज को दूसरे पेज से जोड़ने के लिए HTML का इस्तेमाल किया जाता है।

• नेविगेशन, गेम डेवलपमेंट, रिस्पोंसिव ग्राफिक्स बनाने के लिए HTML का इस्तेमाल किया जाता है।

• JavaScript और CSS फाइल को वेबसाइट के साथ कनेक्ट करने के लिए भी HTML का उपयोग किया जाता है।

HTML कैसे सीखें? (How to Learn HTML in Hindi)

HTML का कोर्स सीखना बहुत ही आसान है। आप इस कोर्स को किसी भी संस्थान में या फिर ओनलाइन भी आसानी से सीख सकते हैं। कई आईटी संस्थान में HTML का कोर्स सीखाया जाता है। मार्केट में HTML  संबंधित कई किताबें भी आसानी से मिल जाएगी, उसकी मदद से भी आप HTML कोर्स सीख सकते हैं। HTML के कई ओनलाइन कोर्स भी आपको फ्री में मिल जाएंगे, तो उसकी मदद से भी आप घर बैठे ही इसे सीख सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के डिजिटल समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। ऐसे में वेबसाइट डेवलपर, एप्लिकेशन डेवलपर की जरूरत में भी बढ़ोतरी हुई है। वेब डेवलपर या सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको HTML (HTML in Hindi) काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप वेब पेज डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में भी आगे बढ़ सकते हैं। यह एक बहुत ही आसान लैंग्वेज है। अगर आप भी HTML Course सिखने के बाद वेबसाइट डेवलपमेंट में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम Website Development इंस्टिट्यूट BCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

Also read: WordPress Developer Skills

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

HTML क्या है?

HyperText Markup Language या HTML एक Markup लैंग्वेज है। जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है। HTML की मदद से किसी भी वेबसाइट का ढांचा तैयार किया जाता है।

HTML Course करने के फायदे क्या है?

HTML कोर्स करने के बाद वेब डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपर, एप्लिकेशन डेवलपर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं। आज हर कंपनी में वेब डेवलपर की जरूरत पड़ती है ऐसे में अच्छी जॉब के चांस बढ़ जाते हैं।

बेसिक HTML टैग्स क्या है?

HTML के मुख्यरूप से 3 टैग होते हैं जो की <html>, <head> और <body> है। इन तीनों के बिना HTML की कल्पना करना भी मुश्किल है।

HTML कोड कैसे लिखते हैं?

HTML कोड लिखने के लिए सबसे पहले Notepad open करें। उसमें <!doctype html> लिखे। इसके बाद इसे webpage .html के नाम से सेव कर लें। इसके बाद आप इसमें कोड लिख सकते हैं।

HTML सीखने में कितना टाइम लगता है?

सभी संस्थानों में HTML कोर्स का समय अलग अलग होता है। आमतौर पर आप HTML 6 से 1 साल में आसानी से सीख सकते हैं। अगर आप इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो मान्य संस्थान से कोर्स करना जरूरी है।