Black Hat SEO Course in Hindi ब्लैक हैट SEO क्या है और इसे कैसे सीखें

Black Hat SEO Course in Hindi: ब्लैक हैट SEO क्या है? और इसे कैसे सीखें?

किसी भी वेबसाइट के जरिए पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि उस पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए। वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है ‘SEO’ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। SEO के जरिए जो यूजर्स आपकी वेबसाइट खोज रहीं हैं उसे आसानी रहती है। इसकी वजह से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है और इंकम भी बढ़ती है। आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं। ऐसे यूजर्स जो कि आपकी प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने के लिए इच्छुक हो उन तक पहुंचने का काम SEO करता है।

SEO 3 तरीके से किया जा सकता है 1) व्हाइट हैट SEO, 2) ग्रै हैट SEO और 3) ब्लैक हैट SEO (Black Hat SEO in Hindi) आज हम ब्लैक हैट SEO के बारे में और इसका कोर्स कैसे (Black Hat SEO Course in Hindi) और कहां से किया जा सकता है उसके बारे में जानेंगे।

ब्लैक हैट SEO क्या है? (What is Black Hat SEO in Hindi)

इसमें Google के अल्गोरिदम को बिना फॉलो किए वेबसाइट को सर्च इंजन पर रैंक करवाया जाता है। यह रातोंरात वेबसाइट को रैंक तो करवा देता है लेकिन इससे वेबसाइट सर्च इंजन डेटाबेस से हमेशा के लिए बहार हो जाती है। एक तरह से यह सर्च इंजन के नियमों का भी उल्लंघन है। इसमें कई बार डोमेन भी ब्लैक लिस्ट हो जाता है और गूगल को पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।

ब्लैक हैट SEO कैसे काम करता है? (How Does Work Black Hat SEO in Hindi)

  • इसमें किसी कंटेंट में एक हीं लाइन में बार बार एक हीं keyword का इस्तेमाल किया जाता है।
  •  कुछ keywords को व्हाइट टेक्स्ट में लिखकर उसे व्हाइट बैकग्राउंड में रख दिया जाता है। यह टेक्स्ट किसी को दिखते नहीं है लेकिन सर्च इंजन इसे डिटेक्ट कर सकता है।
  • Fake Pages  जिससे पेज को जल्दी index किया जा सके हालांकि व्यूअर्स इसे देख नहीं सकते।
  • Unrelated phrases का उपयोग करना जिससे पेज जल्दी रैंक करें, हालांकि ऐसी वेबसाइट पर थोड़ी देर के लिए ज्यादा ट्रैफिक आ सकता है लेकिन बाद में इसमें कमी आ सकती है।
  • दूसरी वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी किया जाता है।
  • Webpage पर लिखे हुए कंटेंट से अलग keywords को‌ crawler में डाला जाता है।
  • मेटा कि वर्ड में विषय वस्तु के विपरित keywords का इस्तेमाल किया जाता है।

ब्लैक हैट SEO के फायदे (Benefits of Black Hat SEO in Hindi)

वैसे तो ब्लैक हैट SEO के फायदे कम नुकसान ज्यादा है लेकिन अगर आप शोर्ट टर्म के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • वेबसाइट की रैंकिंग जल्दी बढ़ाने के लिए
  • कम समय के लिए वेबसाइट चलानी हो तब तुरंत हीं उसे रैंक करवा सकते हैं

ब्लैक हैट SEO के नुकसान (Drawbacks of Black Hat SEO in Hindi)

  • ब्लैक हैट SEO से कम समय के लिए फायदा हो सकता है लेकिन बाद में गूगल ऐसी साइट्स को ब्लैक लिस्ट में डाल सकता है।
  • वेबसाइट का रैंकिंग में गंभीर रूप से गिर सकता है।
  • ब्लैक हैट SEO की वजह से गूगल और अन्य सर्च इंजन वेबसाइट को इंडेक्स करना बंद कर देता है।
  • कभी कभी डोमेन को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है।

ब्लैक हैट SEO कैसे सीखें? (How to Learn Black Hat SEO Course in Hindi)

ब्लैक हैट SEO सीखने के लिए सिर्फ थियरी हीं नहीं प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी है। इसलिए एक्सपर्ट से हीं इसका कोर्स सीखें। ऑनलाइन भी आप इसका कोर्स सीख सकते हैं। हालांकि सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान से SEO का कोर्स सीखना चाहिए, जिसमें ब्लैक हैट SEO के साथ ही व्हाइट हैट SEO के बारे में भी सीखाया जाता है जो कि वेबसाइट को सहीं तरीके से रैंक करवाने के लिए सीखना जरूरी है। अगर आप भी  SEO सिख के Digital Marketing में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम SEO Training इंस्टिट्यूट BCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

ब्लैक हैट SEO का उपयोग कब करें? (When to Use Black Hat SEO in Hindi)

ब्लैक हैट SEO भले हीं आपकी वेबसाइट को तुरंत हीं रैंक करवाने में मदद करें, लेकिन अगर आप वेबसाइट को लंबे समय तक बनाएं रखना चाहते हैं तो इससे बचें।

  • अगर आप अपनी वेबसाइट या वेबपेज पर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते तब हीं इस तरीके का इस्तेमाल करें।
  • किसी खास इवेंट या फिर कैंपेन के लिए।

ब्लैक हैट SEO से बचने के तरीके (Ways to Avoid Black Hat SEO)

ब्लैक हैट SEO से बचने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

  • वेबसाइट या वेबपेज के विषय को बरकरार रखें और उसके विषय से विपरीत लिंक्स पर रीडायरेक्ट न करें।
  • Keyword Stuffing यानी एक ही Keyboard का बार बार इस्तेमाल करने से बचें। वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए जानबूझकर एक ही keyword को रिपीट करने पर इसके गलत प्रभाव देखने को मिलते हैं।
  • गूगल के अल्गोरिदम का सहीं तरीके से पालन करें और वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए व्हाइट हैट SEO का हीं उपयोग करें।
  • वेबसाइट या वेबपेज की सामग्री से विपरीत उसका टाइटल या इमेज रखने से बचें।

 निष्कर्ष

आज कल हर कोई अपनी वेबसाइट को जल्द से जल्द रैंक करवाना चाहता है। सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए SEO की भूमिका बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि कुछ लोग शोर्ट कट अपनाते हुए ब्लैक हैट SEO का इस्तेमाल करते हैं, जो कि सर्च इंजन के नियमों का उल्लंघन करता है। ब्लैक हैट SEO (Black Hat SEO in Hindi) से तुरंत फायदा तो मिल जाता है लेकिन बाद में इस वेबसाइट का अस्तित्व भी गड़बड़ाने लगता है। ब्लैक हैट SEO से बचने के लिए उसके बारे में जानकारी (Black Hat SEO Course in Hindi) रखना भी जरूरी है।

ये भी पढ़े

SEO क्या है? पूरी जानकारी और फायदे

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? फायदे नौकरिया

ब्लॉग का मतलब जानिए और फायदे

वेबसाइट क्या है? पूरी जानकारी और फायदे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

ब्लैक हैट SEO क्या है?

वेबसाइट को रैंक करने के लिए SEO जरूरी है। ब्लैक हैट SEO उसी का तरीका है। जिसके जरिए वेबसाइट को रैंक करवाया जाता है।

ब्लैक हैट SEO तकनीक का उपयोग क्यों किया जाता है?

आम तौर पर ब्लैक हैट SEO का उपयोग नहीं किया जाता लेकिन जब किसी वेबसाइट या फिर वेबपेज को Google पर जल्दी रैंक करवाना हो तब ब्लैक हैट SEO का उपयोग किया जाता है।

क्या ब्लैक हैट SEO से वेबसाइट पर बैन लग सकता है?

हां, ब्लैक हैट SEO करने पर सर्च इंजन ऐसी वेबसाइट को ब्लैक लिस्ट कर सकता है।

ब्लैक हैट SEO और व्हाइट हैट SEO में क्या अंतर है?

ब्लैक हैट SEO में गूगल की अल्गोरिदम को बिना फॉलो किए रैंक करवाया जाता है, जबकि व्हाइट हैट SEO में गूगल की अल्गोरिदम को सही तरीके से फॉलो किया जाता है।

क्या ब्लैक हैट SEO सीखना सही है?

ब्लैक हैट SEO, SEO का हीं एक तरीका है। SEO के साथ आप ब्लैक हैट SEO को भी सीख सकते हैं। ब्लैक हैट SEO से बचने के लिए और अपनी वेबसाइट को सहीं तरीके से रैंक करवाने के लिए ब्लैक हैट SEO सीखना आवश्यक है।

ब्लैक हैट SEO के क्या नुकसान हैं?

ब्लैक हैट SEO से वेबसाइट ब्लैक लिस्ट हो सकती है, इतना ही नहीं डोमेन भी बंद हो सकता है। इससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक बढ़ सकता है लेकिन बाद इससे कोई फायदा नहीं मिलता।

क्या ब्लैक हैट SEO का उपयोग करना कानूनी है?

ब्लैक हैट SEO गूगल के अल्गोरिदम और सर्च इंजन के नियमों का उल्लंघन करता है। इससे आपकी वेबसाइट बंद भी हो सकती है। हालांकि जो लोग कुछ समय के लिए हीं वेबसाइट चलाना चाहते हैं वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पकड़े जाने पर गूगल को पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।