What is Artificial Intelligence in Hindi AI क्या है पूरी जानकारी

What is Artificial Intelligence in Hindi: AI क्या है? पूरी जानकारी

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंसानों के वर्क लॉड को काफी कम कर दिया है। AI (Artificial Intelligence in Hindi) इंसान के एक छोटे से प्रॉम्पट पर उसका पूरा काम कर देता है। AI की मदद से Content Writing से लेकर वॉइस ओवर और विडीयो एडिटिंग से लेकर ग्राफिक डिजाइनिंग के काम चुटकियों में हो रहे हैं। हालांकि यह ‘इंटेलिजेंट’ तो है लेकिन ‘आर्टिफिश्यल’ है, इसलिए इसका समझदारी से इस्तेमाल करना जरूरी है।

AI क्या है? (What is Artificial Intelligence in Hindi)

AI एक ऐसी कंप्यूटर सिस्टम है जो जटिल कार्यों करने में सक्षम है। यह इंसान की तरह सोच-समझकर उसके अनुसार फैसले ले सकता है। यह इंसान के द्वारा गए एक छोटे से प्रॉम्पट के आधार पर वह डॉक्यूमेंट से लेकर PPT भी तैयार कर सकता है। जहां गूगल की लिमिट आती है वहीं से AI का काम शुरू होता है।

इंसान की तरह रचानात्मक कोन्टेंट लिखना, ग्राफिक बनाना या फ़िर वीडियो तैयार करना। हमारे द्वारा प्रतिदिन उपयोग में लिए जानेवाली सेवाओं में भी AI मदद करता है।

AI का इतिहास (History of Artificial Intelligence in Hindi)

अमेरिका के कम्प्यूटर साइंटिस्ट जॉन मैकार्थी को AI का जनक माना जाता है। 1956 में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पहली बार AI पर चर्चा की थी। हालांकि इसे असली पहचान 1980 के दशक में मिली थी। 1981 में जापान ने सुपर कंप्यूटर पर एक ब्लू प्रिंट प्रस्तुत की थी। इसके बाद ब्रिटेन ने ‘एल्वी’, यूरोपीय यूनियन के देशों ने ‘एस्प्रिट’ नाम से AI पर काम शुरू किया था।

AI कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Artificial Intelligence)

AI मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • रिएक्टिव मशीन : इन कोई मेमोरी नहीं होती और इससे कुछ खास प्रकार के काम हीं किए जा सकते हैं। मशीन लर्निंग मॉडल इस प्रकार के AI में आती है जो कस्टमर के पर्चेज या सर्च हिस्ट्री जैसे डाटा स्टोर करते हैं और इसका उपयोग कस्टमर को रेकमेंड करने के लिए करते हैं।
  • लिमिटेड मेमोरी मशीन : यह हमारे मस्तिष्क के न्यूरॉन्स की तरह काम करता है। यह पास्ट के डाटा को देख सकती है और समय के साथ विशिष्ट स्थितियों पर नजर भी रख सकती है।
  • थ्योरी ऑफ माइंड : AI के पहले दो प्रकार ऐसे हैं जो वर्तमान में मौजूद हैं। जबकि इस AI को फ्यूचर में जनरेट किया जा सकता है। इसे डेवलप किया जाता है तो यह इंसान की सोच को हीं नहीं बल्कि इमोशंस को भी पहचान ने में सक्षम होगा।
  • सेल्फ अवेयरनेस : यह AI भी अभी तक डेवलप नहीं हो पाया है। इस AI में स्वयं की भावना, अपने अस्तित्व की समझ भी होगी। यह AI की दुनिया का ऐसा आविष्कार होगा जो इंसानी दिमाग को पूर्ण रूप से समझ पाएगा।

AI के उपयोग (Applications of Artificial Intelligence in Hindi)

AI का उपयोग आज सभी क्षेत्रों में किया जाता है।

  • एजुकेशन क्षेत्र में AI की मदद से छात्रों को काफी मदद मिलती है।
  • पुरानी बिमारियों से लेकर रेडियोलॉजी तक सटीक नतीजों के लिए AI का इस्तेमाल किया जाता है।
  • वित्तीय लेनदेन के लिए तथा कस्टम सेवा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • साइबर सिक्यॉरिटी, मार्केटिंग, ट्रान्सपोर्टेशन, डिफेंस क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

AI सिखने के फायदे (Advantages of Artificial Intelligence)

AI आपका काम आधा कर देता है। आपको बस सहीं प्रॉम्पट लिखना आना चाहिए। अलग-अलग कामों के लिए AI की अलग अलग वेबसाइट भी होती है।

  • AI से कोई भी काम आसान हो जाता है।
  • किसी काम को सटीकता से किया जा सकता है।
  • जटिल काम भी आसानी से किया जा सकता है।
  • जिस काम के लिए घंटों लग जाते हैं वह काम AI चुटकियों में कर देता है।

AI कैसे सीखें? (How to learn Artificial Intelligence in Hindi)

AI हीं फ्यूचर हैं। इसमें करियर बनाने के लिए बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, स्टेटिस्टिक्स और मैथ्स में महारत हासिल करना होगा। AI के टूल के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। यूट्यूब पर भी आपको इसके कोर्स मिल जाएंगे।

AI Course के बाद नौकरी (Jobs after Artificial Intelligence Course)

AI Course करने के बाद आप एजुकेशन, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, फायनेंस, एविएशन, मशीन लर्निंग इंजीनियर, सायबर सिक्यॉरिटी एक्टर्स के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।

Also Read… Become a Skilled Data Analyst

निष्कर्ष

सभी क्षेत्र का भविष्य AI (Artificial Intelligence in Hindi) हीं है। AI सभी काम को आसानी से ही नहीं सटीकता से भी करता है इसकी वजह से इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं तो परंपरागत काम में AI की वजह से कई लोगों की नौकरी छूटने के चांस भी बढ़ गए हैं। अगर आप भी AI सिख के Data Science में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम Data Science इंस्टिट्यूट BCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. AI सिखने के फायदे क्या है?

AI जटिल काम भी कुछ ही सेकेंड में कर सकता है। आज सभी क्षेत्रों में इसकी डिमांड बढ़ने से नौकरी के अवसर भी बढ़ गए हैं।

Q2. AI कोर्स कितने समय का होता है?

AI कोर्स का समय सभी संस्थानों में अलग-अलग सहोता है लेकिन आम तौर पर आप 3 से 6 महीने में कर सकते हैं।

Q3. AI कितने प्रकार के होते हैं?

AI 4 प्रकार के होते हैं – रिएक्टिव मशीन, लिमिटेड मेमोरी मशीन, थ्योरी ऑफ माइंड और सेल्फ अवेयरनेस।

Related Posts