10th Ke Baad Kya Kare 10वीं के बाद क्या करें पूरी जानकारी

10th Ke Baad Kya Kare: 10वीं के बाद क्या करें? पूरी जानकारी

10वीं की exams से पहले की स्टूडेंट्स आगे की प्लानिंग में लग जाते हैं। 10वीं के बाद पसंद किया हुआ कोर्स हीं करियर की दिशा तय करता है। ऐसे में 10वीं कक्षा (10th Ke Baad Kya Kare) का महत्व काफी बढ़ जाता है। 10वीं के बाद आपके रूचि वाले विषय में हीं आगे बढ़ना बेहतर रहता है। आइए जानते हैं आपके लिए कौन सा कोर्स बेहतर रहेगा।

10वीं पास करने के बाद क्या करें? (10th Ke Baad Kya Kare)

10वीं पास करते हीं आपको स्ट्रीम पसंद करनी होगी। आर्ट्स, सायंस या फिर कोमर्स इन तीनों हीं स्ट्रीम आगे जाकर आपके कैरियर की दिशा तय करेगा। सभी स्ट्रीम के स्कोप अलग-अलग होंगे, जिसे बदलना बाद में मुश्किल हो जाता है। इसलिए जिस सब्जैक्ट्स में रूचि हो उसे ध्यान में रखकर ही आगे निर्णय लेना चाहिए।

और पढ़े : घर बैठे के पैसे कैसे कमाए?

10वीं के बाद कौन सा कोर्स चुनें? (Which Course to Choose After 10th)

10वीं के बाद आप निम्नलिखित स्ट्रीम चुन सकते हैं।

1. साइंस स्ट्रीम (Science Stream after 10th)

  • फिजिक्स, बायोलॉजी और कैमेस्ट्री में रूचि रखने वाले अक्सर यह स्ट्रीम पसंद करते हैं।
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल और रिसर्च फील्ड में करियर बनाने वालो के लिए साइंस स्ट्रीम सबसे बढ़िया है।
  • कोर्स विकल्प: B.Sc, B.Tech, MBBS, BDS, B.Pharm, Nursing, Biotech

2. कॉमर्स स्ट्रीम (Commerce Stream after 10th)

  • मैथेमेटिक्स और फायनेंस में रूचि हो उनके लिए यह स्ट्रीम सबसे अच्छी है। यह स्ट्रीम ट्रैड, बिजनेस और फायनेंस मार्केटिंग से संबंधित है।
  • यह स्ट्रीम बैंकिंग, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट और स्टॉक मार्केट फील्ड में करियर बनाने वालो के लिए साइंस स्ट्रीम सबसे बढ़िया है।
  • कोर्स विकल्प: B.Com, BBA, CA, CS, CMA, MBA

3. आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream after 10th)

  • सिविल सर्विस में रूचि रखने वालें स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी स्ट्रीम है। यह स्ट्रीम हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सायकोलॉजी इत्यादि से संबंधित है।
  • यह स्ट्रीम UPSC, जर्नलिज्म, लॉ, होटल मैनेजमेंट और सोशल वर्क जैसे फील्ड में करियर बनाने वालो के लिए साइंस स्ट्रीम सबसे बढ़िया है।
  • कोर्स विकल्प: BA, LLB, Mass Communication, Hotel Management, Fashion Designing

10th के बाद आर्ट्स लेने के फायदे (10th Ke Baad Arts Lene Ke Fayde)

  • आर्ट्स स्ट्रीम रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती है। जिन स्टूडेंट्स को लेखन, पेंटिंग, म्यूजिक और डांस में रूचि हो उनके लिए यह अच्छी स्ट्रीम है।
  • यह स्ट्रीम लेखन और कम्युनिकेशन स्किल पर जोर देती है। यह स्ट्रीम स्टूडेंट्स को माहिती का विश्लेषण करना, अपने विचारों को स्पष्ट रूप से समझाना और उन्हें प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना सीखाती है, जो किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए जरूरी है।

10th के बाद साइंस लेने के फायदे (10th Ke Baad Science Lene Ke Fayde)

  • साइंस स्ट्रीम कई अलग तरह के करियर विकल्प देती है जैसे कि इंजीनियरिंग, मेडिसिन, रिसर्च और टेक्नोलॉजी। इन फिल्ड की डिमांड आज बहुत ही ज्यादा है।
  • साइंस एजुकेशन से मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी की नींव मजबूत बनती है जो कि एडवांस एजुकेशन के लिए जरूरी है।

10th के बाद कॉमर्स लेने के फायदे (10th Ke Baad Commerce Lene Ke Fayde)

  • कॉमर्स के बाद स्टूडेंट्स फायनेंस, अकाउंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे करियर का विकल्प पसंद कर सकते हैं।
  • कॉमर्स ग्रेजुएट्स की डिमांड आज काफी ज्यादा है जिसकी वजह से उन्हें सैलेरी भी काफी ज्यादा मिलती है।

10वीं के बाद सरकारी नौकरी के विकल्प (Government Jobs After 10th)

10वीं के बाद काफी सारे करियर विकल्प मिलते हैं। आप आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम पसंद कर सकते हैं या फिर डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जैसे कि डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंटिरियर डिजाइन, मिकैनिकल इंजीनियरिंग, मांस कम्युनिकेशन इत्यादि आपके करियर को एक नई दिशा देगा।

और पढ़े : इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स क्यों करें?

10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करने से एडवांस एजुकेशन में फायदा होता है। इतना ही नहीं आगे जाकर आप कोई भी स्ट्रीम या कोर्स पसंद करें अगर आपके पास कंप्यूटर नॉलेज है तो आपके पास करियर के विकल्प भी बढ़ जाएंगे। आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर आवश्यक बन गया है ऐसे में कंप्यूटर नॉलेज आपके करियर के लिए अच्छा साबित होगा। अगर आप भी 10वीं के बाद कंप्यूटर सिख के कंप्यूटर फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम DCA Computer Training इंस्टिट्यूट BCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

निष्कर्ष

10वीं कक्षा शुरू होते ही स्टूडेंट्स उसके बाद क्या करेंगे उसकी सोच में पड़ जाते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि 10वीं के बाद (10th Ke Baad Kya Kare) आपका जो भी निर्णय होगा उसी के आधार पर आपका करियर तय होगा। बीच में आप चाहें तो स्ट्रीम या सब्जैक्ट्स बदल तो सकते हैं लेकिन यह भी एक मुश्किल काम है। ऐसे में आप करियर काउंसलर की भी मदद ले सकते हैं या तो वहीं स्ट्रीम या सब्जैक्ट्स चुने जिसमें आपको सबसे रूचि हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

10वीं के बाद कौन-कौन से करियर विकल्प हैं?

10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के अलावा डिप्लोमा और शॉर्ट-टर्म कोर्स भी कर सकते हैं।

10वीं के बाद जल्दी नौकरी कैसे पाएं?

10वीं के बाद अगर आपको तुरंत ही जॉब करनी हो तो आप डिप्लोमा कोर्स या फिर कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा में आपको कई विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, मिकैनिकल इंजीनियरिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंटिरियर डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि कर सकते हैं।

10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

 10वीं के बाद आप अगर आर्ट्स लेते हैं तो फिलोसॉफी, होटल मैनेजमेंट में आगे बढ़ सकते हैं, कॉमर्स स्ट्रीम लेते हैं तो आगे जाकर MBA, CA, CS जैसे करियर में आगे बढ़ सकते हैं और अगर साइंस लेते हैं तो रिसर्च, इंजीनियरिंग, मेडिसिन में आगे बढ़ सकते हैं।